एमडीयू में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम 29 फरवरी को

एमडीयू में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम 29 फरवरी को
प्रो. सोनिया मलिक। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज 29 फरवरी को- द ड्राइविंग फोर्स बिहाइंड अचीवमेंट: अंडरस्टैंडिंग मोटिवेशन विषयक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने बताया कि रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग, एनएसएस तथा वाईआरसी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा यह व्याख्यान कार्यक्रम स्वराज सदन के सेमिनार हॉल में सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होगा। सेवानिवृत जे. जनरल राज कादयान बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देंगे तथा डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान इस व्याख्यान कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देंगे।