जेनेटिक्स विभाग में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग में क्रोनोलोजिकल अपडेट्स इन जेनेटिक्स, 2023 सीरीज के अंतर्गत- सेल सिंगलिंग: ए की टू लाइफ विषयक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीट्स, पिलानी के बायोलॉजिकल साइंस विभाग की प्रोफेसर डॉ. शिल्पी गर्ग ने बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान दिया। प्रो. शिल्पी ने बताया कि कोशिका एक-दूसरे के साथ संवाद कैसे करती है, यह संकेत कैसे प्राप्त करती है। उन्होंने कोशिका की सतह पर मौजूद रिसेप्टर्स बारे जानकारी दी। प्रो. शिल्पी गर्ग ने मलेरिया नियंत्रण की दिशा में चल रहे अपने शोध कार्यों पर प्रकाश डाला।
जेनेटिक्स विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा व्याख्यान की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। आयोजन सचिव डॉ. नीलम सहरावत ने वक्ता का परिचय दिया। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार तिवारी, डॉ. रीतू यादव, डॉ. मुकेश तंवर समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।