राजनीति विज्ञान विभाग में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

राजनीति विज्ञान विभाग में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार को- इंडियाज रोल इन ग्लोबल अफेयर्स: प्रॉस्पेक्ट्स एंड चैलेंजेस विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के सिक्योरिटी स्टडीज एंड क्रिमिनोलॉजी विभाग के सीनियर प्राध्यापक डा. दलबीर अहलावत ने बतौर रिसोर्स पर्सन यह व्याख्यान दिया। अपने प्रभावी संबोधन में डा. दलबीर अहलावत ने नई भू-रणनीतिक गतिशीलता, बदलते शक्ति संतुलन और एक नए वैश्विक शासन मॉडल की आवश्यकता के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारत को एक उभरती हुई शक्ति के रूप में प्रदर्शित करने वाले प्रमुख डेवलपमेंट्स पर प्रकाश डाला। उन्होंने बदलती वैश्विक व्यवस्था के संबंध में चीन, अमेरिका और भारत के सामने रणनीतिक महत्व की ओर इशारा करते हुए अपना व्याख्यान समाप्त किया। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र शर्मा ने व्याख्यान कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और व्याख्यान की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।