जेनेटिक्स एंड मेडिसिन: द कनेक्ट विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग में शुक्रवार को क्रोनोलोजिकल जेनेटिक्स अपडेट लेक्चर सीरीज के तहत- जेनेटिक्स एंड मेडिसिन: द कनेक्ट विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वर्ल्ड कॉलेज फॉर मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के फार्माकोलोजी विभागाध्यक्ष एवं निदेशक एकेडमिक प्रो. एम.सी. गुप्ता ने बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देते हुए जेनेटिक्स, फार्माकोजेनेटिक्स तथा फार्माकोकाइनेटिक्स के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न प्रकार के आनुवंशिक विकारों की अवधारणा को बताते हुए पर्सनलाइज्ड मेडिसिन के कांसेप्ट, इसके लाभ और इसकी सीमाओं बारे विस्तार से बताया। उन्होंने जीन थेरेपी बारे भी जानकारी दी। उन्होंने व्याख्यान उपरांत विद्यार्थियों से इंटरेक्शन किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।
जेनेटिक्स विभागाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम की कंवीनर प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने व्याख्यान की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। आयोजन सचिव डॉ. रीतू यादव ने स्वागत भाषण दिया तथा अंत में आभार जताया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।