गणित विभाग में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में- शेप योर फ्यूचर विद बैटर इनसाइट विषय पर एक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गणित विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया इस सत्र में केपीएमजी, यूएस के प्रिंसिपल राजीव फोगाट ने बतौर मुख्य वक्ता विद्यार्थियों को अपनी कम्युनिकेशन स्किल, टेक्निकल स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स और कन्विंसिंग स्किल्स को डेवलप करने की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने डाटा साइंस, ओपन एआई और जेनरेटिक एआई के बारे में भी बताया।
विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने सत्र में स्वागत भाषण दिया और प्रो. सुमित गिल ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। इस मौके पर प्रो. जे एस सिक्का, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. सविता राठी, डॉ. अंजू पंवार, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. पूनम रेढू और डॉ. सोनिका समेत शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।