नेत्रदान जागरूकता सेमिनार आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाए जा रहे नेत्रदान पखवाड़े के तहत एकता कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर गढ़वाल में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता पूर्व नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश शर्मा ने नेत्रदान पर जानकारी देते हुए कहा कि नेत्रदान प्रत्यारोपण एवं नेत्रदान प्राप्ति में अंतर है। यह अंतर नेत्रदान के बारे में जानकारी के अभाव एवं समाज में फैली रूढ़िवादी मान्यताओं के कारण है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर नेत्रदान को बढ़ावा देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि नेत्रदान एक सरल प्रक्रिया है, जिसमें मृत्यु उपरांत पार्थिव शरीर से नेत्रों को प्राप्त किया जाता है।मृत्यु के 6 घंटे के अंदर-अंदर नेत्रदान किया जा सकता है। उपस्थित जन ने नेत्रदान की शपथ ली और अपने आस-पास नेत्रदान को लेकर जागरूकता फैलाने का आश्वासन दिया।