चुनाव ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के मतदान के लिए स्थापित किए गए सुविधा केंद्रः जिला निर्वाचन अधिकारी
एक व तीन अक्तूबर को भी स्टाफ कर सकता है मतदान।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम चुनाव में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ का मतदान करवाने के लिए चारों विधानसभाओं में सुविधा केंद्र स्थापित किए गए है। फॉर्म नंबर 12 जमा करवाने वाले सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इन केंद्रों पर एक व तीन अक्तूबर को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मत डाल सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला में चारों विधानसभाओं के लिए स्थानीय जाट शिक्षण संस्था में स्ट्रांग रूम व नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। महम-60 के लिए महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में विज्ञान ब्लॉक के कमरा संख्या 102 में, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 के लिए स्थानीय अखिल भारतीय जाट हीरोज मेमोरियल महाविद्यालय के भू-तल पर स्थित पुराना प्राचार्या कार्यालय के कमरा संख्या 3 में, रोहतक-62 विधानसभा के लिए स्थानीय जाट हीरोज मेमोरियल एंगलो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तथा कलानौर-63 (अजा.) के लिए स्थानीय सीआर शिक्षण महाविद्यालय के ब्लॉक संख्या एक में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए गए है, जिनमें चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के मतदान के लिए स्थापित किए गए सुविधा केंद्र भी शामिल है।