एलपीएस बोसार्ड में फैमिली कार्निवल आयोजित

एलपीएस बोसार्ड में फैमिली कार्निवल आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड में शनिवार को आयोजित फैमिली कार्निवाल का शुभारंभ समाजसेवी राजेश जैन ने किया। राजेश जैन ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्टाफ के परिजनों का आपस में मिलन व उन्हें संस्थान व यहां के वातावरण से अवगत कराना है।

राजेश जैन ने एलपीएस बोसार्ड की व्यावसायिक तौर पर हो रही प्रगति का श्रेय सभी स्टाफ सदस्यों को दिया। इस दौरान अनिल चहल, नेहा मेहंदीरत्ता, सोमन बनीक, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, बलदेव सैनी, संजय शेरावत, हिमांशु डेमला, मनमोहन सिंह, मुकेश सिंह, रोमा, प्रीति, संजय, अमित, मनोज कुमार, विशाल मग्गु आदि मौजूद रहे।