भविष्य में भी परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे और शुद्घिकरण जारी रहेगाः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
अब तक समाधान शिविरों में आई 5880 शिकायतों में से 4931 का निपटारा।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि भविष्य में भी परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे तथा इनमें शुद्घिकरण भी जारी रहेगा। सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के आधार पर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अब तक समाधान शिविरों में प्राप्त 5880 शिकायतों में से 4931 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है तथा शेष 438 लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। अन्य शिकायतों में री-ओपन हुई शिकायतें एवं रद्द हुई शिकायतें शामिल है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार के साथ समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायत की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विशेष पहल के तहत एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का तुरंत निपटारा करें ताकि नागरिकों की समस्याएं दूर हो सके। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का संबंधित विभाग द्वारा यथासंभव शीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सिंचाई विभाग के हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।