पंजाबी फिल्मों के जाने माने सिंगर सुरिंदर शिंदा  फौजी नम्बर वन के अवतार में

पंजाबी फिल्मों के जाने माने सिंगर सुरिंदर शिंदा  फौजी नम्बर वन के अवतार में

फौजी नम्बर वन ट्रैक लांच के अवसर पर सेक्टर 17 में इजीवे  कन्सलटेंसी  में पत्रकारों से रूबरू हुए। सुरेंद्र शिंदा ने कहा कि अच्छे काम को हमेशा सराहा जाता है फौजी नंबर वन एक पॉजिटिव संदेश समाज को देगा और सबसे बड़ी बात है कि फौजी नंबर वन एक फैमिली के साथ देखने वाला ट्रैक है पंजाबी सिनेमा में कुछ भी वल्गर नहीं होना चाहिए , पंजाबी सिनेमा के दिग्गजों को कुछ ऐसा कंटेंट तैयार करना चाहिए जिसे सब लोग फैमिली के साथ बैठकर देख पाए।

गौरतलब है कि फौजी नंबर वन में सुरेंद्र शिंदा ने फौजी सूबेदार की भूमिका निभाई है और उनका कहना है सोलन के पास  फौजी ट्रेनिंग सेंटर में शूटिंग के लिये  3 दिन उन्हें ऐसा ही लगा कि वह वाकई सूबेदार बन गए हैं उन्होंने फौजी भाइयों की तारीफ करते हुए कहा कि हम सब यदि आज सुरक्षित हैं तो इन फौजी भाइयों के कारण ही उन्होंने अपनी आने वाली ट्रेन के बारे में बताया और आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी। फौजी नंबर वन का वीडियो बॉबी बाजवा ने शूट किया है और फौजी नंबर वन गीत को सुरेंद्र शिंदा व हरिंदर हुंदल ने गाया है वह राखी हुंदल ने अभिनीत किया है सतरंग एंटरटेनर के बैनर तले कश्मीर सिंह सोहल व कुलदीप सिंह सोहल  ने निर्माण किया है