किसान मजदूर पसीना बहाते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं : सैलजा 

किसान मजदूर पसीना बहाते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं : सैलजा 

-कमलेश भारतीय
नारनौंद (हिसार) : किसान व मजदूर अपना पसीना बहा, कर हमारा पेट भरते हैं लेकिन अब वे आंसू बहाने को मजबूर हैं। चुनाव आ गये तो भाजपा को किसान याद आ गया ष? मजदूर याद आ गया? पहले कहां थे, जब किसान आंदोलन कर रहे थे ? यह बात सुश्री सैलजा ने नारनौंद की जनसभा को संबोधित करते कही । परिवार प्रमाण पत्र से परेशान जनता का जिक्र किया । वोट के समय ज़ोर लगा कर बटन दबाना । संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस को संघर्ष करना पड़ रहा हैं। भाजपा संविधान को कमज़ोर करना चाहती है। स्वामीनाथन की सिफारिशें लागू नहीं कर रही। कांग्रेस लागू करेगी। 
सुश्री सैलजा ने कहा कि नारनौंद की यह ऐतिहासिक जनसभा है, जितने लोग  पंडाल के अंदर हैं, उतने ही पंडाल के बाहर हैं। यह इस बात की गवाही हैं कि आप इतिहास बदलने वाले हो । सुश्री सैलजा ने कहा कि बचपन से ही डाॅ अजय चौधरी के परिवार से जुड़ी हैं क्योंकि डाबड़ा चौक  पर हमारी कोठियां साथ साथ थीं । तब तीन ही कोठियां थीं, तीसरी हमारे मामा जी की कोठी थी । आगे समय कांग्रेस का है । कांग्रेस का साथ दीजिये । 
प्रो सम्पत सिंह ने जन संदेश यात्रा में जुटी भीड़ पर आयोजक डाॅ अजय चौधरी को बधाई दी और भाजपा सरकार द्वारा आम आदमी को परेशानी ‌देने का आरोप लगाया। प्रो सम्पत सिंह  जनवरी में भी पदयात्रा में फतेहाबाद में  शामिल हुए थे । संदेश यात्रा ज्ञान आयोजक डाॅ अजय चौधरी ने भी जनसभा में बड़े उत्साहपूर्वक जुटने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सन् 2005 में भी मेरा इसी अनाज मंडी में मेरा सहयोग दिया था और इतने सालों बाद मेरी ही जनसभा का रिकाॅर्ड तोड़ दिया । मैं आपका सदैव ऋणी रहू़ंगा । लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर भाजपा सरकार पर चोट लगाने का आह्वान किया । कांग्रेस के पक्ष में जो लहर बनी है, उसे प्रचंड तूफान में बदलने का आह्वान भी किया । 
 विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि सुश्री सैलजा कर्मचारियों, महिलाओं व किसानों सहित सभी वर्गों के हितों के लिए चिंतित रहती हैं । पहले लोकसभा चुनाव में जनता के बीच रथयात्रा लेकर  पहुंचीं और अब विधानसभा चुनाव में संदेश यात्रा का दूसरा चरण है । 
**मंच पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के फोटो नहीं : नारनौंद की अनाज मंडी में आयोजित सुश्री सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा में मंच पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फोटो कहीं नहीं दिखे जबकि महात्मा गांधी, बाबा अम्बेडकर, सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़से, सुश्री सैलजा,रणदीप सुरजेवाला व बीरेंद्र सिंह के फोटो लगे हुए थे। इन नेताओं के नाम के नारे भी लगाये जाते रहे । ये हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान हालात बयान करने के लिए बड़े संकेत हैं । 
** लोक कलाकार बजा रहे थे धुनें : अनाज मंडी के गेट से अंदर प्रवेश करते ही लोक कलाकार बीन पर लोकनृत्य कर लोकगीत भी गा रहे थे और खूब जोश में थे । 
** बस स्टैंड बना टैक्सी स्टैंड : नारनौंद   की अनाज मंडी से पहले, इसके साथ सटे बस स्टैंड में बसों से ज्यादा टैक्सियां ज्यादा देखने को मिलीं क्योंकि ज्यादा भीड़ भाड़ के चलते अनाज मंडी से पहले ही दूर तक जाम लग गया, जिससे टैक्सी वालों ने बस स्टैंड की शरण ली और कारें वहीं पार्क  कर दीं और अनाज मंडी की जनसभा में चल दिये ।
**मंच पर आते ही फूलों की माला में सभी नेता आ जुड़े और सुश्री सैलजा दोपहर पूरे साढ़े बारह बजे मंच पर पहुंचीं । मंच पर आते ही अव्यवस्था फैल गयी और व्यवस्था बनाये रखने का मंच से बार बार आग्रह किया जाता  रहा । मंच के सामने बनाई सुरक्षात्मक डी में भी बुरी तरह अव्यवस्था का आलम रहा । कुछ समय तक सुश्री सैलजा और जन संदेश यात्रा के आयोजक डाॅ अजय चौधरी को अलग अलग लोग सम्मानित ही करते रहे । यह सिलसिला कम से कम आधे घंटे तक चलता रहा । कुछ लोगों ने सुश्री सैलजा की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा । 
जनसभा में ये रहे शामिल : नारनौंद की कांग्रेसी संदेश यात्रा जनसभा में पूर्व मंत्री प्रो सम्पत सिंह, पूर्व विधायक अत्तर सिंह सैनी,  विधायक रेणु बाला, चौ रामकिशन, राजपाल भूखड़ी, भूपेंद्र गंगवा, बृजलाल बहबलपुरिया,  अश्विनी शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश सैनी, पलविंद्र सिंह, लालबहादुर डोवाल आदि अनेक नेता शामिल रहे ।