किसान सरकार की वादाखिलाफी के कारण धरना देने पर मजबूरः किसान नेता राजू मान
किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 9वें दिन भी जारी।

चरखी दादरी, गिरीश सैनी। गांव समसपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी के समीप किसानों का धरना शनिवार को 9वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सर्वजातीय सांगवान खाप 40 के सचिव नरसिंह सांगवान, फौगाट खाप के सचिव सुरेश फोगाट, किसान नेता राजकुमार हडोदी, अमरजीत सिंह पचगांव चिड़िया खाप ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन विरेन्द्र पप्पू और फौगाट खाप के प्रवक्ता शमशेर ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता राजू मान ने कहा कि किसान सरकार की वादाखिलाफी के कारण धरने पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि ये किसान और मजदूरों की साझी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी समेत किसानों की बाकी मांगे जल्दी नहीं मानी तो दिल्ली कूच करने से भी नहीं हिचकेंगे।
पूर्व सरपंच जोरावर सांगवान, कृष्ण फौगाट सहित अन्य ने भी धरने को संबोधित किया। धरने को सांगवान खाप चालीस व फौगाट खाप से संबंधित ब्राह्मण समाज ने अपना समर्थन दिया, जिसका नेतृत्व सुरेश शर्मा, जयकिशन शर्मा, विजय शर्मा व मुकेश शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रो. राजेंद्र डोहकी, विजय लांबा, जलधीर, शमशेर सिंह, भूपेंद्र फोगाट, विजेंद्र हुड्डा, नरेश, सत्य प्रकाश धानक, सोम सेन, राजकुमार सोनी आदि मौजूद रहे।