किसानों को पराली न जलाने के प्रति किया जागरूक

किसानों को पराली न जलाने के प्रति किया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। पराली नहीं जलाने को लेकर सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कृषि विभाग, पुलिस विभाग और सांपला खंड के तमाम सरपंचों एवं नंबरदारों ने भाग लिया।

एसडीएम सुभाष चंद्र जून ने कहा कि जो किसान पराली जलाते पाया गया, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और 2 वर्ष के लिए मंडी में फसल बेचने से उस किसान को अयोग्य घोषित किया जाएगा। एसडीएम ने सभी सरपंचों व नंबरदारों से आह्वान किया कि सभी सहयोग करें और दूसरे किसानों को भी जागरूक करें। उन्होंने पराली जलाने के दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी।

बीएओ सांपला डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए भूमि की उपजाऊ शक्ति का होना जरूरी है। बीटीएम सांपला डॉ. सुरेश गहलावत ने भी पराली जलाने के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग के अधिकारी विकास कुमार ने कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में बताया।