बागवानी सेमिनार में किसानों को किया जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी । बागवानी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि मिशन निदेशक डॉ रणबीर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने मिशन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार के प्रारंभ में जिला बागवानी अधिकारी डॉ. कमल सैनी ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों तथा किसानों का स्वागत किया। उन्होंने सेमिनार की रूपरेखा से संबंधित विचार साझा करते हुए विशेष तौर पर क्षेत्र विस्तार के बारे में किसानों को जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि आज का समय विविधीकरण करने का समय है। किसानों को इस पर विचार करना चाहिए। अन्य फसलों के साथ क्षेत्र विस्तार के लिए बागवानी की काफी स्कीमें है। इन स्कीमों पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उद्यान विकास अधिकारी द्वारा विभाग की अन्य स्कीमों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी किसानों ने भाग लिया। विजेता किसानों को इनाम दिए गए। मिशन निदेशक द्वारा किसानों को पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज आदि के बारे में बताया गया। उन्होंने फील्ड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़, जिला मत्स्य अधिकारी आशा हुड्डा, खंड कृषि अधिकारी डॉ. नरेश, जिला उद्यान अधिकारी झज्जर, जींद व तकनीकी स्टाफ भी मौजूद रहा।