फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने प्रदर्शित की स्वनिर्मित वस्तुएं।
रोहतक, गिरीश सैनी । लालनाथ हिंदू कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग कोर्स की छात्राओं ने एमडीयू के टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित संवर्धिनी समागम प्रदर्शनी में स्वनिर्मित वस्तुओं जैसे फैंसी ड्रेस, ब्लॉक प्रिंटिंग, ब्रुश पेंटिंग, हाथ की कढ़ाई, डिजाइनर बैग आदि वस्तुओं का स्टॉल लगाया। फैशन डिजाइनिंग कोर्स संयोजक किरण देवी ने बताया कि डॉ प्रोमिला यादव के दिशा निर्देशन में आयोजित स्टॉल में छात्राओं रीतू, तनु, राखी व मंजू द्वारा स्वनिर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गई।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने स्टॉल की सराहना करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिकता, आत्मविश्वास एवं कौशल का विकास करते हैं।