प्रदर्शनी में फैशन टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने दिखाया हुनर

प्रदर्शनी में फैशन टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने दिखाया हुनर

गोहाना, गिरीश सैनी। बीपीएस महिला पॉलिटेक्निक के फैशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और सेल्फ डिजाइनिंग गारमेंट्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने डिजाइनर ड्रेस, हैंडमेड ज्वैलरी और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट निर्मित उत्पाद व गिफ्ट बॉक्स प्रदर्शित किए।

प्राचार्या किरण जिंदल ने इस आयोजन के लिए फैशन टेक्नोलॉजी विभाग एवं प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्राओं के प्रयास की सराहना की। विभाग के प्रमुख मनोज ने बताया कि इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रही।