डिप्टी कमिश्नर ने विभिन्न विभागों के आधिकारियों को लम्बित पड़े मामलों को जल्दी निपटाने के दिए आदेश
विकास कार्यों में तेज़ी लाने के भी दिए आदेश
फ़िरोज़पुर, 17 मार्च 2020 () डिप्टी कमिशनर कुलवंत सिंह की तरफ से अलग अलग विभागों के कामों की समीक्षा और विकास कार्यों में तेज़ी लाने के उद्देश्य से ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स के मीटिंग हाल में मासिक बैठकें की गई, जिसमें अलग-अलग विभागों की तरफ से लोगों को दीं जा रही समयबद्ध सेवाओं का रिव्यू भी किया।
डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को विभाग के साथ सबंधित पेडिंग पड़े मामलों को जल्दी निपटाने के निर्देश दिए।
ज़िला स्तरीय विकास समिति की मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर ने ज़िले में मुकम्मल हो चुके, चल रहे और शुरू होने वाले विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सड़कों के निर्माण /मरम्मत, सीवरेज, शौचालय, पैनशन, आशीर्वाद स्कीम, रुरल सेनिटेशन से सबंधित अलग-अलग विकास कार्यों की जानकारी ली और आधिकारियों को हिदायत की कि ज़िले में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने और पूरे हो चुके कार्यों के कंपलीशन सर्टिफिकेट भी जल्दी जमा करवाएं।
उन्होंने ज़िला शिक्षा विकास समिति की मीटिंग दौरान उप ज़िला शिक्षा अफ़सर को स्कूलों में चल रहे प्रोजेक्ट और मिड्ड डे मील की समीक्षा की और कंस्ट्रक्शन वर्क को जल्द से जल्द मुकम्मल करवाने के लिए कहा। डिप्टी कमिश्नर ने भलाई विभाग की तरफ से चलाईं जा रही अलग -अलग स्कीमों का रिव्यू करते हुए सबंधित अफसरों को हिदायत की कि विभाग की तरफ से चलाईं जा रही समाज भलाई की स्कीमों का लाभ सभी योग्य लाभपात्रियों को सही तरीके से मुहैया करवाया जाये। इस दौरान उन्होंने ज़िला सेहत सोसायटी, रोड सेफ्टी कमेटी, ज़िला अटार्नी और माइनिंग विभाग से सबंधित कामों की भी समीक्षा की और आधिकारियों को ज़रुरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने ब्लाकों की प्रगति रिपोर्टों बारे जानकारी ली और सरकार की तरफ से दिए जाने वाले लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा।
इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर रवीन्द्र सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास रविन्दरपाल सिंह, सहायक कमिशनर (ज.) रणजीत सिंह, एस.डी.एम अमित गुप्ता, डीडीपीओ हरजिन्दर सिंह समेत अलग -अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।