मिशन फतेहः डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी विभागों को कोरोना वायरस के प्रभाव से निकलने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश

जिले में रोजगार के अवसर पुनः पैदा करने और कारोबार को प्रफुल्लित करने के लिए हुआ मंथन

मिशन फतेहः डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी विभागों को कोरोना वायरस के प्रभाव से निकलने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश

फिरोजपुर: मिशन फतेह के तहत डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने सोमवार को जिले के विभिन्न सरकारी विभागों को कोरोना वायरस के प्रभाव से निकलने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

सोमवार को मिशन फतेह के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभावों से निकलने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और सामूहिक प्रयासों से इस मुसीबत से बाहर निकला जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए मिशन फतेह को तभी सार्थक बनाया जा सकता है, जब सभी लोग इसमें अपना योगदान डालें। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह का मकसद कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग को जीतना है। उन्होंने कहा कि रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए रोजगार सृजन विभाग की तरफ से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करके लोगों को पुनः रोजगार मुहैया करवाने की तरफ कदम बढ़ाया जा सके। इसी तरह इंडस्ट्रीज विभाग को भी कोरोना वायरस की वजह से कारोबार पर पड़े असर और कारोबार को पुनः प्रफुल्लित करने के लिए प्लानिंग करने के लिए कहा है। इसी तरह लीड बैंक मैनेजर को लोगों को रोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा ऋण मुहैया करवाने, किसानों को सस्ती दरों पर ऋण देने के निर्देश देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र को पुनः आगे ले जाने की दिशा में ऋण व्यवस्था काफी मददगार साबित हो सकती है। इसी तरह जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को जरूरतमंद व गरीब वर्ग के लोगों तक राशन पहुंचाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी व्यक्ति अनाज की कमी के चलते भूखा न रहे। इसी तरह स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को सैनेटाइजेशन की मुहिम को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मिशन फतेह किसी एक सांझी मुहिम है और इसमें जीत तभी हासिल हो सकती है, जब तक विभाग मिलकर एक ही दिशा में प्रयास करेंगे।