वार्ड नंबर 22 में पार्षद व लोगों ने सफाई सेवकों व सैनेटाइजेशन वर्करों पर की फूलों की वर्षा, फूलों का हार भी पहनाया

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए मुलाजिमों की हौंसलावजाई के लिए उठाया अनोखा कदम

वार्ड नंबर 22 में पार्षद व लोगों ने सफाई सेवकों व सैनेटाइजेशन वर्करों पर की फूलों की वर्षा, फूलों का हार भी पहनाया

फिरोजपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के दौरान मैदान में डटे मुलाजिमों की हौंसलावजाई के लिए शुक्रवार को वार्ड नंबर 22 के प्रीत नगर में पार्षद साक्षी खुराना, उनके पति राजेश खुराना व इलाके के कुछ लोगों ने फूलों की वर्षा करके अपने इलाके में सफाई सेवकों, गार्बेज कलेक्टर, टिप्पर चालक व सैनीटाइजेशन वर्करों का स्वागत किया। मोहल्ले में पहुंचने पर नगर काउंसिल के सभी मुलाजिमों को सबसे पहले फूलों का हार पहनाया और फिर पुष्प वर्षा की गई। मुलाजिम इस स्वागत से अभिभूत रह गए।  

नगर काउंसिल के सैनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि सुबह इलाके में जैसे ही गार्बेज कलेक्टर, सफाई सेवक, टिप्पर चालक और सैनीटाइजेशन वर्कर पहुंचे तो पार्षद समेत इलाके के लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और गले में फूलों के हार डाले। यह सम्मान कोरोना वायरस की महामारी के बीच स्वच्छता और साफ-सफाई के लिए नगर काउंसिल की टीम की तरफ से किए जा रहे कार्यों को लेकर किया गया क्योंकि इस दौरान में लगभग सभी लोग घर में बैठे हुए हैं परंतु सफाई मुलाजिम लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

पार्षद साक्षी खुराना ने कहा कि देशभर में लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश के लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं इस स्थिति में लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए सफाई कर्मी, डाक्टर, सैनिटाइजेशन कर्मी अपनी जान की परवाह किए बना दिन-रात तनदेही से अपने कार्य में जुटे हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों को वह सेल्यूट करती हैं व उनके कार्य की सराहना करती हैं । इस मौके उनके साथ राजीव अरोड़ा, राजेश धवन, अमन देओड़ा व संदीप सहगल उपस्थित रहे ।    /(10 अप्रैल)