चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व, इस महापर्व में ड्यूटी देना सौभाग्य की बातः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

रेडक्रॉस सोसायटी ने उपलब्ध करवाई 100 व्हीलचेयर।

चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व, इस महापर्व में ड्यूटी देना सौभाग्य की बातः जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि चुनाव रूपी लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न करवाने में ड्यूटी लगना सौभाग्य की बात है। ऐसे में सभी पोलिंग पार्टियां पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। पोलिंग पार्टियों का निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखाई देना भी जरूरी है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दृष्टिगत जिला प्रशासन को 100 व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई है ताकि दिव्यांग व्यक्ति सुविधा पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान करवाने के लिए रवाना होने से पहले अपने बूथ के हिसाब से ईवीएम के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान अच्छी तरह चेक करके साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं

डीसी ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता के लिए पोलिंग स्टाफ को मतदान केंद्र पर ऐसा कोई भी आचरण न करें जिससे उनकी निष्पक्षता पर संदेह पैदा न हो। उन्होंने कहा है कि पोलिंग पार्टियां द्वारा सामान लेकर रवाना होने के बाद सबसे जरूरी कार्य अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर उसको भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप स्थापित करना है।

मतदान प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरों से वेबकास्टिंग की जाएगी, ऐसे में मतदान की गोयनीयता भंग नहीं होनी चाहिए। ईवीएम मशीन की बैटरी अवश्य चेक करें, ताकि पता चले कि वह किसी कारणवश डेड तो नहीं है। एक प्रत्याशी का केवल एक एजेंट ही पोलिंग बूथ के अंदर रह सकता है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। बूथ के अंदर पोलिंग एजेंट की जेब या पेन पर किसी पार्टी या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। चाय या दोपहर का भोजन लेने के दौरान भी मतदान बंद नहीं होना चाहिए, इसके लिए पोलिंग पार्टी में शामिल सदस्य एक साथ भोजन न करें।