आस्था, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पर्व
पारंपरिक पुष्पांजलि अर्पित कर की मां सरस्वती की आराधना।
रोहतक, गिरीश सैनी। विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पर्व- सरस्वती पूजा रविवार को स्थानीय पीजीआईएमएस स्थित पी.जी. डॉक्टर्स पार्क में पूरी आस्था, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस सरस्वती पूजा उत्सव में चिकित्सक वर्ग सहित रोहतक के बंगाली समुदाय सदस्य शामिल हुए।
मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पारंपरिक पुष्पांजलि अर्पित कर की गई तथा फूल-फल-मिठाई, आदि का भोग लगाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा महा-आरती भी की गई और भक्तजनों ने भोग छका। या देवी सर्व भूतेषू विद्या: रूपेण संस्थिा, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो: नम: का मंत्रोच्चारण करते हुए उपस्थित जन ने मां सरस्वती की आराधना की।
इस सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी उत्सव के आयोजन में प्रमुख भूमिका डॉ सागर शर्मा और डॉ प्रज्ज्वल की रही। उत्सव कार्यक्रम में एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, डॉ वरुण अरोड़ा, डॉ अजय श्योराण, आईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे, पीजूष नंदी, कपिल बत्रा सहित पीजीआईएम्एस समुदाय के अन्य सदस्यों एवं परिजनों, यूजी/ पीजी विद्यार्थी एवं मेडिकल स्टाफ सदस्यों ने शिरकत की।