संस्कृति जोड़ने का काम करते हैं त्योहारः राजेश जैन

रोटरी क्लब द्वारा तीज कार्निवाल आयोजित।

संस्कृति जोड़ने का काम करते हैं त्योहारः राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। रोटरी क्लब रोहतक सिटी द्वारा आयोजित तीज कार्निवाल परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने शिरकत की। मुख्य अतिथि राजेश जैन ने पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, रवि गुगनानी, डॉ मारकंडेय आहूजा व मोनिका गुगनानी का साथ दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। तीज से त्योहारों का आगाज हो जाता है। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति को जोड़ने का काम करते हैं। पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिलाओं ने तीज क्वीन, बेस्ट कपल, मेहंदी प्रतियोगिता आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैजिक शो, निशान शो, रिंग शो, टैटू, एस्ट्रोलॉजर आदि उपस्थित जन के आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान क्लब अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव शिव ऐरन, सुमित गुप्ता, विकास बंसल, सतीश बाबू गोयल, अजय गुप्ता, डॉ कुंदन मित्तल, डॉ सुरेश सिंगला सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद रहे।