एनएसएस वार्षिक शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत योगासन के साथ

एनएसएस वार्षिक शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत योगासन के साथ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों द्वारा योगासन के साथ की गई। 

सुबह के सत्र में स्वयंसेवकों ने विभिन्न विषयों से जुड़े वृतांत सुनाए। प्रो बलबीर आचार्य ने भारतीय संस्कृति और योग पर व्याख्यान दिया। सायं कालीन सत्र में जागरूक युवा विकसित भारत विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान डॉ अंजू पंवार, डॉ जितेन्द्र राठी, डॉ रेखा धींगड़ा और डॉ विपिन मौजूद रहे।