नगर निगम रोहतक तथा कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला 17 फरवरी तक
![नगर निगम रोहतक तथा कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का दाखिला 17 फरवरी तक](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-11-10:27:35pm-67ab817f9b2ba.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि रोहतक नगर निगम तथा कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए 11 फरवरी से नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरूआत हुई। इच्छुक प्रत्याशी 17 फरवरी (12 एवं 16 फरवरी को छोड़कर) सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नगर निगम के महापौर तथा निगम पार्षदों के लिए नामांकन पत्र संबंधित निर्वाचन अधिकारी तथा वार्ड अनुसार नियुक्त किए गए सह निर्वाचन अधिकारी के कार्यालयों में जमा करवाए जा सकते है। कलानौर नगर पालिका के लिए कलानौर स्थित तहसील कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते है।
डीसी धीरेंद्र खडग़टा द्वारा नगर निगम में महापौर एवं नगर निगम पार्षदों के चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी तथा सभी 22 वार्डों के लिए सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नगर निगम के महापौर के नामांकन पत्र प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते है। निगम के वार्ड नंबर 2, 4, 5 व 10 में पार्षद के लिए नामांकन पत्र सह निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के कार्यालय में जमा किए जा रहे है। इसी तरह वार्ड नंबर 16, 19 व 20 के पार्षद के लिए नामांकन पत्र स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित चालक प्रशिक्षण स्कूल, वार्ड नंबर 6, 7, 8 व 18 के पार्षद के नामांकन पत्र यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता मनिन्द्र सिंह के कार्यालय में दाखिल किए जा सकते है। वार्ड नंबर 1, 3, 12 व 17 के पार्षद के लिए नामांकन पत्र यमुना जल सेवाएं सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज चौहान के कार्यालय में जमा किए जा रहे है। वार्ड नंबर 13,14 व 15 के पार्षद पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुखबीर सिंह के कार्यालय में दाखिल किए जा सकते है। इसी तरह वार्ड नंबर 9, 11, 21 व 22 के पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र काडा के कार्यकारी अभियंता अंशुल कादयान के कार्यालय में दाखिल किए जा सकते है।