गुरूद्वारा सोमा शाह में दिखाई शहादत दर्शाती फिल्म 'चार साहिबजादे
रोहतक, गिरीश सैनी। दशम सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों के शहीदी पखवाड़े के अवसर पर विशेष आयोजन के तहत रविवार को स्थानीय डीएलएफ़ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सोमा शाह में चार साहिबजादों की शहादत को दर्शाने वाली धार्मिक फिल्म 'चार साहिबजादे' दिखाई गई।
गुरुद्वारा परिसर में शाम 06:45 से 08:45 बजे तक दिखाई गई इस फिल्म में वर्णन किया गया कि किस तरह गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। फिल्म में मुग़ल शासक वजीर खान द्वारा किए गए अत्याचारों को दिखाया गया, जिसमें बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह चमकौर के मैदान-ए-जंग में वीरगति को प्राप्त हुए। वहीं, छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को सरहिंद में जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया।
हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि इस आयोजन द्वारा शहीदों को याद किया गया और समाज को उनके बलिदान, साहस व निष्ठा से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम उपरांत गुरू का लंगर अटूट वरताया गया। इस मौके पर सरदार लाभ सिंह, हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर, कुलदीप सिंह सोनी, हरिंद्र सिंह, वीरेंद्र गोसाईं, रविंदर कौर, मीत कौर, सोनिया, अरविंदर कौर, सौरभ हंस, कपिल बजाज, मयंक शाह, इशिता, मनीष बजाज, महेश चिटकारा, गगनदीप सिंह, अंश, स्वरूप सिंह, पारस, आयुष तथा खालसा ग्रुप के सदस्यों सहित काफी संख्या में संगत मौजूद रही।