पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फिल्म निर्माण कार्यशाला
प्रतिष्ठित डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर राकेश अंदानिया ने दी कैमरा शॉट्स की जानकारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। लघु फिल्म निर्माण में तकनीकी पहलुओं की जानकारी, फिल्म निर्माण में आईसीटी एनेबल्ड इफैक्ट्स, बेहतरीन छायांकन तथा पटकथा के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतिष्ठित डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर राकेश अंदानिया ने एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फिल्म निर्माण कार्यशाला में प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन राकेश अंदानिया ने फिल्म प्रोडक्शन के टेक्निकल पक्ष पर फोकस करते हुए फिल्मांकन के दौरान कैमरा शॉट्स बारे विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान लगभग एक घंटे का प्रैक्टिकल फील्ड वर्क भी करवाया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के जरिए शिक्षाप्रद कंटेंट क्रिएशन के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने फिल्मों को जनसंचार का सशक्त माध्यम बताया।
प्रारंभ में प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया। सुनित मुखर्जी ने कहा कि आज का दौर डिजिटल स्टोरी टेलिंग का है, ऐसे में विद्यार्थियों को डिजिटल फिल्म मेकिंग में पारंगत होना होगा। प्राध्यापक डा. नवीन कुमार ने आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने तकनीकी कौशल अपग्रेडशन, विशेष रूप से संपादन सॉफ्टवेयर बारे विद्यार्थियों को अपडेट होने को कहा। शोधार्थी प्रिया ने फील्ड फिल्मांकन कार्य में समन्वयन किया। इस दौरान राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज, झज्जर की सहायक प्रोफेसर डा. मीनू, लालनाथ हिन्दू कॉलेज, रोहतक के सहायक प्रोफेसर डा. सुमित सहरावत तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग समेत अन्य शैक्षणिक विभागों एवं कॉलेजों के विद्यार्थी मौजूद रहे।