कलानौर नगर पालिका की मतदाता सूचियों का करवाया गया अंतिम प्रकाशनः डीसी नरेंद्र कुमार

कलानौर नगर पालिका के 16 वार्डों में है 17548 मतदाता।

कलानौर नगर पालिका की मतदाता सूचियों का करवाया गया अंतिम प्रकाशनः डीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करवा दिया गया है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना में कलानौर नगर पालिका के सभी 16 वार्डों की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद अंतिम प्रकाशन करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कलानौर नगर पालिका में 16 वार्ड है, जिनमें 17548 मतदाता है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 377 दावे प्राप्त हुए थे, जिनमें से 347 को स्वीकार कर लिया गया तथा 30 को रद्द कर दिया गया। निर्धारित अवधि तक प्राप्त 801 आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिनमें से 689 को स्वीकृत कर लिया गया तथा 112 को रद्द  कर दिया गया। रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार को कलानौर नगर पालिका का रिवाइजिंग अथॉरिटी नियुक्त किया गया था।