वित्तीय सशक्तिकरण के लिए वित्तीय साक्षरता अत्यंत महत्वपूर्ण हैः सूर्यकांत शर्मा

महिला विवि में निवेशक जागरूकता व वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित।

वित्तीय सशक्तिकरण के लिए वित्तीय साक्षरता अत्यंत महत्वपूर्ण हैः सूर्यकांत शर्मा

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। विश्व निवेशक सप्ताह 2024 के तहत भगत फूल सिंह महिला विवि के कॉमर्स विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में इस कार्यक्रम के लिए आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि निवेश की आवश्यकता, लाभों एवं विभिन्न निवेश उत्पादों में शामिल जोखिमों के बारे में जागरूक करने में इस प्रकार के कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की छात्राओं को निवेश संबंधी बारीकियों को समझने में लाभदायक सिद्ध होगा।

बतौर मुख्य वक्ता एएमएफआई के वरिष्ठ सलाहकार सूर्यकांत शर्मा ने शिरकत की। कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. भावना शर्मा ने प्रारंभ में स्वागत संबोधन किया तथा मुख्य वक्ता का परिचय दिया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ईशानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

अपने संबोधन में मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि नागरिकों के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए वित्तीय साक्षरता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता नागरिकों को अपने धन, व्यक्तिगत वित्त, निवेश और कर योजना के प्रबंधन में सहायक है। सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि भारत सरकार और वित्तीय नियामकों (आरबीआई, सेबी, आईआरडीए और पीएफआरडीए) ने वित्तीय और प्रतिभूति बाजार के हितधारकों के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता और निवेशक जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं। उन्होंने छात्राओं को बचत के महत्व, बचत को निवेश में बदलने, निवेश में जोखिम, निवेश के लाभ आदि की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न निवेश उत्पादों में निवेश करते समय बरते जाने वाली सावधानियां से भी अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित जन को वित्तीय साक्षरता और निवेशक जागरूकता मिशन में सक्रिय सहयोग देते हुए अपनी बचत को निवेश करने के लिए प्रेरित किया। सूर्यकांत शर्मा ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।

कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक प्रो. जगदीप सिंगला ने इस ज्ञानवर्धक सत्र के लिए मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ निशा खुराना सहित प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन छात्राओं अशली एवं दीपिका ने किया। इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया।