भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक शानदार माध्यम है ललित कलाः कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई

रंगोली में हिमानी, पोस्टर मेकिंग में दीक्षा, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कनिका ने बाजी मारी।  

भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक शानदार माध्यम है ललित कलाः कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि ललित कलाएं भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक शानदार माध्यम हैं। ललित कलाएं केवल कलाकार का कौशल नहीं, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों का प्रतिबिम्ब भी होती हैं। स्टूडेंट क्लब फॉर फाइन आर्ट के सौजन्य से अभिव्यंजना कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विभिन्न स्टूडेंट्स क्लबों के माध्यम से गुजवि ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता के साथ-साथ उनके अन्य सृजनात्मक कौशल को भी मंच देने का प्रयास किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब मेंटर प्रो. मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि इस दौरान पोस्टर मेकिंग, कोलाज, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. हिमानी शर्मा, प्रो. सुनीता रानी व डा. अंजू गुप्ता ने निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में दिव्यांशी सिंह पहले, जिज्ञासा दूसरे व कामना तीसरे स्थान पर रही। रंगोली में हिमानी तंवर पहले, साइना दूसरे व लोकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में दीक्षा पहले, कोमल दूसरे तथा ईशा व रितिका तीसरे स्थान पर रहे। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कनिका विजयी रही। क्ले मॉडलिंग में डोली पहले, रितु दूसरे तथा मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। कोलाज मेकिंग में मासूम पहले व अपूर्वा दूसरे स्थान पर रही। स्केचिंग में रमन ने पहला, भूमि सैनी ने दूसरा व नैन्सी ने तीसरा स्थान पाया।