वाईआरसी वॉलिंटियर्स को दी अग्नि प्रबंधन की जानकारी

वाईआरसी वॉलिंटियर्स को दी अग्नि प्रबंधन की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन शुक्रवार को वॉलिंटियर्स को प्राथमिक उपचार के टेक्निक्स बताए गए तथा किसी भी अग्नि संबंधित दुर्घटना में अग्नि प्रबंधन बारे बताया गया।

एमडीयू वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो अंजू धीमान ने बताया कि रोहतक के फायर ऑफिसर राजबीर सिंह ने फायर सेफ्टी तथा फायर मैनेजमेंट बारे बताया। वाईआरसी परामर्शदाता एम सी धीमान ने प्राथमिक उपचार के टेक्निक्स की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

शिविर में समूह गान प्रतियोगिता तथा सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। वाईआरसी काउंसलर डॉ धीरज खुराना, डॉ आशा शर्मा तथा डॉ कपिल मल्होत्रा ने समन्वयन किया।