एमकेजेके में फर्स्ट एड ट्रेनिंग एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में यूथ रेडक्रास द्वारा फर्स्ट एड ट्रेनिंग एवं आपदा प्रबंधन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने किया। जिला रेड क्रॉस कार्यालय से आए डॉ कर्मवीर ने यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स को फर्स्ट एड ट्रेनिंग दी। उन्होंने विभिन्न चोट, एक्सीडेंट, आग लगने पर बेहोशी सहित कई अन्य बीमारियों में फर्स्ट एड देने के बारे में वॉलिंटियर्स को बताया। कैंप में वॉलिंटियर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
आपदा प्रबंधन के बारे में बताते हुए वॉलिंटियर्स को प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक रहते हुए आपदाओं से होने वाली हानि पर काबू पा सकते हैं। इस कैंप में वाईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका, संतोष व वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।