महम न्यायालय परिसर में शुरू हुआ फर्स्ट एड ट्रेनिंग सेंटर
महम, गिरीश सैनी। डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में बेरोजगार युवाओं के लिए महम उपमंडल स्तर पर ही जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की सेवाएं प्रदान करने के लिए सेंटर संचालित किया गया है। यहां पर युवाओं को परिचालक लाइसेंस के लिए प्रोफेशनल फर्स्ट एड व होम नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका पहला बैच 22 अक्टूबर से महम न्यायालय परिसर में शुरू होगा।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि ये सेंटर शुरू होने से महम क्षेत्र के युवाओं को परेशानी नहीं होगी और उनका समय और पैसा दोनों ही बचेगा। उन्होंने बताया कि अब दिव्यांगों के लिए भी उपमंडल स्तर पर ही पंजीकरण करवाया जा सकता है, ताकि उन्हें सभी प्रकार के उपकरण नि शुल्क मिल सकें।
जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि फर्स्ट एड होम नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग करने के इच्छुक युवा अपना पंजीकरण आधार कार्ड के साथ करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के अधिकारी व लेक्चरर द्वारा 8 दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी।