सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का प्रथम बैच संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज द्वारा सत्र 2024 में आयोजित सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का प्रथम बैच संपन्न हो गया।
परियोजना निदेशिका प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सॉफ्ट स्किल्स, कम्यूनिकेशन स्किल्स तथा एसएसबी गाइडेंस- साइकलोजिकल टेस्ट्स, ग्राउंड टास्कस तथा एसएसबी इंटरव्यू टेक्नीक्स पर विशेष तौर पर फोकस किया गया। उन्होंने इस बैच में शामिल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान एनसीसी हेडक्वार्टर, रोहतक के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, प्रतिष्ठित साइकोलोजिस्ट मेजर जनरल सुनील चंद्रा तथा सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी। परियोजना सहायक संदीप कुमार समेत बैच के विद्यार्थी इस दौरान मौजूद रहे।