पीजी पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू- सीपीएएस, गुरूग्राम में पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग आयोजित की गई।
फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज के पाठ्यक्रमों की पहली फिजिकल काउंसलिंग राधाकृष्णन सभागार में तथा अन्य पाठ्यक्रमों की संबंधित विभागों में प्रथम फिजिकल काउंसलिंग आयोजित की गई। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान ने विभिन्न विभागों की विजिट कर प्रथम फिजिकल काउंसलिंग की व्यवस्था का जायजा लिया।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम फिजिकल काउंसलिंग सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्रथम फिजिकल काउंसलिंग में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में रिक्त सीटों की सूची 17 जुलाई को डिस्प्ले होगी। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी और प्रवेश पाने की सूरत में फीस 20 जुलाई तक भरनी होगी।
फिर भी सीटें खाली रहती हैं तो रिक्त सीटों की सूची 22 जुलाई को डिस्पले होगी। तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी और फीस 25 जुलाई तक भरनी होगी। फिर भी किसी पाठ्यक्रम की सीट खाली रहती है तो रिक्त सीट की सूची 26 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी और चौथी फिजिकल काउंसलिंग 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एडमिशन की फाइनल कट ऑफ डेट 30 अगस्त होगी। कक्षाएं 26 जुलाई से प्रारंभ होंगी।