चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग 3 सितंबर को

चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग 3 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में एमडीयू के शिक्षा विभाग में चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) बीए-बीएड तथा बीकॉम-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग 3 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि 3 सितंबर को दाखिला होने की सूरत में फीस 4 सितंबर तक जमा करानी होगी। रिक्त सीटों की सूची 5 सितंबर को जारी होगी। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 8 सितंबर तक जमा करानी होगी। रिक्त सीटों की सूची 10 सितंबर को जारी होगी। तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 14 सितंबर तक जारी होगी। रिक्त सीटों की सूची 17 सितंबर को जारी होगी। चौथी फिजिकल काउंसलिंग 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 19 सितंबर तक जमा होगी। एडमिशन की फाइनल कट ऑफ डेट 30 सितंबर रहेगी। कक्षाएं 5 सितंबर से प्रारंभ होंगी। विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।