पहली बरसात ने सीवरेज व रोड जालियों की सफाई पर नगर-निगम की तरफ से खर्चे 7 करोड़ के दावों की खोली पोल: अनिल सरीन
लुधियाना। पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन ने नगर-निगम की तरफ से मानसून से पूर्व शहरी क्षेत्र में सीवरेज व रोड जालियों की सफाई पर करीब 7 करोड़ खर्च करने को झूठ का पुलिंदा बताया। मंगलवार को मानसून की हुई पहली बरसात के चलते शहर के मुख्य बजार, सडक़ें व गली-मोहल्ले जलमग्न होने व बुड्ढे दरिया का पानी ओवर फ्लो होकर घरों में घुसने से मेयर सहित निगम अधिकारियो के बरसाती पानी की निकासी के लिए सफाई पर 7 करोड़ रुपये खर्च करने के झूठ की पोल खोल कर रख दी। अगर बरसात से पूर्व सीवरेज व रोड जालियों की सफाई पर खर्च किया होता तो चंद घंटो की बरसात में शहर जलमग्न नहीं होता। सरीन ने सफाई के नाम पर खर्चे 7 करोड़ रुपये की राशि के कार्य की निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग करते हुए कहा कि मेयर बलकार संधू व निगम कमिश्नर जनता को बताएं की अगर सफाई पर इतनी बड़ी राशि खर्च हुई है तो फिर सफाई कहां हुई है? अगर सफाई हुई है तो फिर जल निकासी क्यों नहीं हुई? अगर सफाई में कहीं गोल-माल हुआ है तो इसकी निष्पक्ष जांच कर जिम्मेंवार अधिकारियो को जेल की सलाखों के पीछे पंहुचाया जाए। और जल्दी से जल्दी से जल्दी सीवरेज व रोड जालियों की सफाई करवाई जाए।