पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर सम्पन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहु अकबरपुर में पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई, जिसका डीपीसी रेनू खत्री ने अवलोकन किया।
इस प्रदर्शनी में जैम, जैली, अचार, पेपर मैसी, टाई एंड डाई, कीचन गार्डन, बैंक में सभी प्रकार के खातों, डाकघर की जानकारी से संबंधित प्रदर्शित की गई। डीपीसी रेनू खत्री ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी हर प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लें। ऐसी गतिविधियों में प्रतिभागिता से सर्वांगीण विकास होता है। एसएमसी सदस्यों, गांव के सरपंच और अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी की सराहना की। इस मौके पर एपीसी राजेश मलिक, प्राचार्य गीता, बबीता, मीनाक्षी, अंजू, अनीता और एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।