पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थानीय तिलयार लेक पर आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर नगराधीश अंकित कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए लाभदायक साबित होगा। सभी प्रशिक्षणार्थी इस प्रशिक्षण के दौरान बताई गई सभी सावधानियों का हमेशा ध्यान रखें तथा किसी भी आपात स्थिति में लोगों की रक्षा करने में अपना पूर्ण सहयोग दें।

नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि स्थानीय तिलयार लेक पर प्रतिवर्ष राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। प्रदेशभर के मास्टर ट्रेनर व प्रशिक्षणार्थियों को हर वर्ष बाढ़ राहत का प्रशिक्षण तिलयार लेक पर दिया जाता है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर व प्रशिक्षणार्थी तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।