दोआबा कॉलेज में पाँच दिवसीय थिएटर वर्कशॉप आयोजित

दोआबा कॉलेज में पाँच दिवसीय थिएटर वर्कशॉप आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित वर्कशॉप में प्रो. दीपक शर्मा कार्य करवाते हुए।

जालन्धर, 30 दिसंबर, 2021: दोआबा कॉलेज के  पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज्म एवं मॉस कम्यूनीकेशन विभाग द्वारा पाँच दिवसीय थिएटर वर्कशॉप- जिंदगी नाटक ही तो है का आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया गया जिसमें प्रो. दीपक शर्मा- थिएटर एवं फिल्म डायरैक्टर बतौर कार्यशाला संयोजक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू-विभागध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि ऐसी सार्थक कार्यशाला जर्नलिज़्म के विद्यार्थियों में आत्म विश्वास तथा अभिव्यक्ति करने की क्षमता का सटीकता से विकास करती है जिससे कि उनकी शख्सीयत में और भी निखार आता है जोकि टेलीविज़न एवं रेडीयो इंडस्टरी के लिए बहुत ज़रूरी है। प्रो. दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को वाईस मॉड्यूलेशनस की विभिन्न ऐक्सरसाईसिज़, डिकशन, करेक्टर डिवैल्पमेंट, इंपरोवाईजेशन, डॉयलोग बिल्डिंग आदि के बारे में विभिन्न क्रियाएं करवाई। वाईस ओवर आर्टिसट प्रिंस ने विद्यार्थियों को वाईस ओवर के नुक्ते बताये। वर्कशॉप के अंत में विभागध्यक्षा डा. सिमरन सिद्धू ने सभी का धन्यवाद किया तथा कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडीया के लिए उपयुक्त बनाने मेंं सहायक साबित हुई है।