कॉन्शियसनेस बेस्ड एजुकेशन पर पांच दिवसीय कार्यशाला कैंपस स्कूल में 16 सितंबर से

कॉन्शियसनेस बेस्ड एजुकेशन पर पांच दिवसीय कार्यशाला कैंपस स्कूल में 16 सितंबर से

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में 16 से 22 सितंबर तक- कॉन्शियसनेस बेस्ड एजुकेशन विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

प्रतिष्ठित अंतरिक्ष भौतिक शास्त्री एवं इस कार्यशाला के संचालक डॉ. एशले डीन्स और उनकी टीम ने मंगलवार को उपरोक्त कार्यशाला के समुचित संचालन के लिए कैंपस स्कूल की विजिट की। कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने डॉ. एशले और उनकी टीम का स्वागत किया और उन्हें कैंपस स्कूल की उपलब्धियों एवं विकास यात्रा से अवगत करवाया। इस दौरान कैंपस स्कूल के स्टाफ के साथ डॉ. एशले ने कार्यशाला आयोजन बारे चर्चा की। इस अवसर पर कैंपस स्कूल के इंचार्ज विवेक कौशल, कोऑर्डिनेटर डॉ. अंजू हुड्डा, रीना कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक के.एस. राठी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।