संस्कृत अनुवाद एवं लेखन पर पंच दिवस कार्यशाला
![संस्कृत अनुवाद एवं लेखन पर पंच दिवस कार्यशाला](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image_750x_5e15b93be6415.jpg)
चंडीगढ़, 7 फरवरी, 2025: पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के संस्कृत विभाग में संस्कृत अनुवाद एवं लेखन कार्यशाला 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जिसमें संस्कृत को किस प्रकार से पढ़ा जाता है एवं संस्कृत भाषा में कैसे वार्तालाप किया जाता है इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है आप इस विषय का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं 5 दिन चलने वाली यह कार्यशाला संस्कृत विभाग में आयोजित की जाएगी जिसका समय 12:00 बजे अपराहन से 1.30 बजे तक रहेगा