कलानौर खुर्द, खेरड़ी व जिंदराण कलां में 37.58 एकड़ में विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियां तोड़ी

कलानौर खुर्द, खेरड़ी व जिंदराण कलां में 37.58 एकड़ में विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियां तोड़ी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि जिला में अवैध कॉलोनी / निर्माण को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के तहत कलानौर खुर्द, खेरड़ी व जिंदराण कलां में लगभग 37.58 एकड़ में विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।


उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि इस अभियान के दौरान पांच अवैध कॉलोनियों में कच्चा रोड़ नेटवर्क, डब्ल्यूबीएम रोड़ नेटवर्क, 20 नींव, 3 अवैध निर्माण व 15 चारदीवारी को तोड़ा गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियों/निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें।