ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के पांच विद्यार्थियों का चयन

ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के पांच विद्यार्थियों का चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से नोएडा स्थित यूफ्लेक्स लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि विवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के माध्यम से कॉरपोरेट के लिए कुशल कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान एचआर अंशुल शर्मा ने बताया कि यूफ्लेक्स लिमिटेड लचीली पैकेजिंग सामग्री और समाधान में भारत की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी और एक वैश्विक पॉलिमर विज्ञान निगम है। प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में प्रिंटिंग विभाग के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एप्टीट्यूड टेस्ट, कम्युनिकेशन, तकनीकी साक्षात्कार एवं एचआर साक्षात्कार सहित ऑफलाइन टेस्ट शामिल थे। सहायक निदेशक डॉ आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक प्रिंटिंग की महक, विनय, दीक्षा, नीतिमा चड्ढा व पिंटू कुमार को 4.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ चुना गया है।