ई-कैंपस इंटर्नशिप ड्राइव में गुजवि के पांच विद्यार्थियों का चयन
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ‘बीवेज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड’ के ई-कैंपस इंटर्नशिप ड्राइव में पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मलिक ने कहा कि बीवेज फूड्स का वैश्विक दृष्टिकोण ग्राहकों को किफायती दर पर स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना तथा एक स्थायी व स्वस्थ खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में योगदान देना है।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक फूड टेक्नोलॉजी 2024 पासिंग आउट बैच से स्वाति रानी, शिवम, पंकज तोमर, अभिषेक और मीतू कुमार हैं।