ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के पांच विद्यार्थी चयनित

ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के पांच विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से रोहतक स्थित आर्मबेडिड इलेक्ट्रोनिक्स प्रा लि के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के माध्यम से कॉरपोरेट के लिए कुशल कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान एचआर अनु दहिया ने कहा कि आर्मबेडिड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा लि स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एकीकृत प्रशिक्षण के माध्यम से रोबोटिक्स और ऑटोमेशन सिस्टम के पीछे के सिद्धांतों को समझने के लिए एक अनूठी शिक्षण सुविधा है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में ईसीई व ईई विभाग के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आर्मबेडिड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की पूरी भर्ती प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एप्टीट्यूड टेस्ट, कम्युनिकेशन, तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार से युक्त ऑफलाइन टेस्ट शामिल था। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि 2025 पासिंग आउट बैच बीटेक ईसीई से स्नेहा, दीपांशु यादव, सुधांशु शेखर व ललित कुमार तथा बीटेक ईई से वंश गर्ग का चयन हुआ है।