गुजवि में फ्लावर फेस्टिवल
सुहाने मौसम में, खिले ऋतुराज
-कमलेश भारतीय
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय जिस गुरु जम्भेश्वर के नाम पर बनाया गया, उनके पर्यावरण के संदेश को पूरी तरह लागू कर रहा है। यहाँ परिसर में इतनी हरियाली है कि शहर से परिसर का तापमान पांच डिग्री कम रहता है। अब तक पैंतालिस हज़ार पेड़ पौधे यहाँ फलफूल रहे हैं। यह कहना है गुजवि के कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई का, जो फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी समय समय पर और पौधारोपण करवाया जायेगा और आज पर्यावरण रक्षा बहुत जरूरी है।
प्रो बिश्नोई ने पत्नी डाॅ वंदना बिश्नोई, कुलसचिव प्रो विनोद छोक्कर , रघुवीर सुंडा, बिजेंद्र दहिया आदि के साथ फेस्टिवल में आईं प्रविष्टियों का जायजा लिया। इसमें शहर के पुर प्रेमी भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।