एक समृद्ध और प्रेरणादायक लर्निंग एनवायरमेंट का निर्माण करते हैं फूल और पौधेः डा. शरणजीत कौर
रंग बहार में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

रोहतक, गिरीश सैनी। फूल और पौधे न केवल हमारे परिवेश को सुंदर बनाते हैं, बल्कि वे एक सकारात्मक लर्निंग एनवायरमेंट भी तैयार करते हैं। फूल-पौधे विद्यार्थियों के मनोबल, ध्यान और समग्र स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। यह उद्गार भारतीय पुनर्वास परिषद की चेयरपर्सन डा. शरणजीत कौर ने एमडीयू में आयोजित रंग बहार कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
डॉ. शरणजीत कौर ने रंग बहार इवेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि फूल और पौधे केवल सजावट नहीं है, बल्कि वे एक समृद्ध और प्रेरणादायक लर्निंग एनवायरमेंट का निर्माण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रोत्साहन के लिए एमडीयू में फूलों के उपयोग को बढ़ावा देने की सराहना की। डा. शरणजीत कौर ने रंग बहार कार्यक्रम में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करने का अद्भुत अवसर रहा। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां न केवल ज्ञानवर्धन करती हैं, बल्कि इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें टीम वर्क का भी विकास होता है।
उद्योगपति राजेंद्र बंसल ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर समापन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने एमडीयू की रंग बहार की पहल को सराहते हुए इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बताया। रंग बहार की संयोजिका प्रो. विनीता हुड्डा ने समापन सत्र में स्वागत भाषण दिया और आयोजित की गई गतिविधियों का ब्यौरा दिया। प्रो. सुरेन्द्र यादव ने आभार जताया। इस दौरान समाजसेवी प्रीति बंसल, विभिन्न संकायों के डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, अधिकारी, गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं शहर के प्रबुद्धजन एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।