हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दृष्टिगत उड़नदस्ते गठितः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दृष्टिगत उड़नदस्ते गठितः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित करवाई जा रही विभिन्न परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करवाने के दृष्टिगत उड़नदस्ते गठित करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेशों के तहत परीक्षाओं में नकल करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्घ उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त उपायुक्त ऑवर ऑल प्रभारी होंगे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक एवं गठित की गई टीमों के साथ परीक्षा के दौरान समन्वय स्थापित करेंगे।

जारी आदेश के तहत उड़नदस्ते में रोहतक के उपमंडलाधीश अंकित कुमार के साथ पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, सिविल लाइन पुलिस थाना की एसएचओ अंकिता, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा के साथ सिटी पुलिस थाना के एसएचओ राजकुमार, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद के साथ सांपला के पुलिस उपाधीक्षक रजनीश, सांपला पुलिस थाना के एसएचओ बिजेंद्र, रोहतक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहताश के साथ आईएमटी पुलिस थाना के एसएचओ महेश कुमार, महम के उपमंडलाधीश दलबीर सिंह के साथ महम के उप पुलिस अधीक्षक संदीप, महम पुलिस थाना के एसएचओ सत्यपाल सिंह, महम के तहसीलदार दिनेश कुमार के साथ लाखनमाजरा पुलिस थाना के अतिरिक्त एसएचओ समरजीत सिंह, महम सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मुकुंद तंवर के साथ कलानौर के पुलिस उपाधीक्षक राकेश, कलानौर पुलिस थाना के एसएचओ सतपाल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त-2 नमिता के साथ पुलिस उपाधीक्षक गुलाब सिंह व शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ दिलबाग तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार के साथ पुलिस उपाधीक्षक रिषभ सोढी, बिक्री नायब तहसीलदार सुरेश कुमार के साथ बहु अकबरपुर पुलिस थाना के एसएचओ नीरज को नियुक्त किया गया है।