दोआबा कॉलेज द्वारा प्रोजेक्ट सम्पर्क  के तहत खाद्य पदार्थ वितरित

दोआबा कॉलेज द्वारा प्रोजेक्ट सम्पर्क  के तहत खाद्य पदार्थ वितरित
दोआबा कॉलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मकसूदां में गरीब बच्चों को खाना वितरित करते हुए।

जालन्धर, 28 अक्टूबर, 201: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट टूरिज़म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा वल्र्ड फूड डे के मौके पर
प्रोजेक्ट सम्पर्क के अंतर्गत मकसूदां के स्लम ईलाके में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थ प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी की अगुवाई में वितरित किए गए। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज अपने समाजिक सरोकार को समझते हुए प्रोजेक्ट सम्पर्क प्रोग्राम लाँच किया गया है जिसके तहत ज़रूरतमंद लोगों की मदद की जा सके और इस कड़ी में ही आज कॉलेज के टूरिज़म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने गरीब बच्चों को स्लम एरियाज़ में जा कर खाद्य पदार्थ मुहया करवाए। डा. भंडारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में समाजिक मुद्दो के प्रति संवेदना जागृत करना है। प्रो. राहुल हँस-विभागध्यक्ष ने बताया कि विभाग के तकरीबन 80 विद्यार्थियों ने मकसूदां के विभिन्न स्लमस एरिया में खाना वितरित किया। इस मौके पर प्रो. शुभम, प्रो. राजेश, प्रो. कौशिकी और फूड तकनीशन हरप्रीत उपस्थित थे।