दोआबा कॉलेज में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित
जालन्धर 28 अक्तूबर, 2022: दोआबा कॉलेज की फुटबॉल अकादमी द्वारा चार दिवसीय डे-नाईट फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सुखविंदर सिंह व प्रो. संदीप चाहल- मैंबर स्पोर्टस कमेटी, प्रो. रजनी, व विद्यार्थियों ने किया। इस मौके पर अंडर-14 फटबॉल के मैचों का आयोजन किया गया जिसमें स्किलेट अकादमी मिट्ठापुर लड़कों की टीम ने प्रथम तथा जंडियाला लड़कों की फुटबॉल की टीम ने द्वीतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में लड़कियों में जंडियाला फुटबॉल टीम ने प्रथम व दोआबा कॉलेज की फुटबॉल टीम ने द्वीतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. रजनी, व कोच विजय ने विजयी टीमों को ट्राफी एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विजयी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज में स्पोर्टस का बढिय़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है जिसमें कि विद्यार्थियों को फुटबॉल, क्रिकेट, स्वीमिंग, बैडमिंटन, वालीबॉल, खो-खो, रघबी, कुशती, आदि के लिए विधिवत्त रूप से सिखलाई दी जाती है ताकि उनकी उर्जा का सही दिशा में संचार हो सके।